उतराखंडचुनावी दंगल
16 को होंगे बार एसोसिएशन ऋषिकेश के चुनाव, 19 को शपथ ग्रहण
ऋषिकेश। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के चुनाव को मतदान व मतगणना 16 दिसंबर होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओंकार सिंह व चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ने बताया कि चुनाव के लिए 3 दिसंबर को नामांकन पत्र प्राप्त व 4 को जमा किए जाएंगे। पांच को नामांकन पत्रों की आपत्ति व अपील की जा सकती है। इसके अलावा 6 को आपत्ति व अपील का निस्तारण किया जाएगा। सात को नामाकंन पत्रों की वापसी होगी। जबकि 16 को बार एसोसिएशन का चुनाव के लिए मतदान व इसी दिन की शाम को परिणाम भी घोषित किया जाएगा। 19 को नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।