ऋषिकेश: हरेला पर्व के सप्ताह में ऋषिकेश आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एसोसिएशन ने राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्यामपुर में बृहत् वृक्षारोपड का कार्यक्रम चलाया जिसने कई दर्जन फलदार , औषधीय गुण और नक्षत्रों से संबंधित पौधों का रोपण किया गया । एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ डी पी वलोदी ने कहा कि वृक्षों से ही हमारा जीवन सुरक्षित रह सकता है ये हमारे पूजनीय पर्यावरण के अंग है इनके सम्मान और देख रेख से ही हमारी समृद्धि सुनश्चित है उन्होंने भविष्य में सभी बृक्षों के देख रेख और संवर्धन की ज़िम्मेदारी भी ली। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ डी के श्रीवास्तव ने कहा कि आज विज्ञान की सभी शाखाओ को मिलकर काम करना होगा इसी धारणा को मानते हुए आज विश्व के शीर्ष विज्ञानी केंद्र विज्ञान की सभी शाखाओ को मिलाकर अनेकानेक आविष्कार कर रहे है। ऋषि मुनियों ने वनष्पति शास्त्र , आयुर्वेद , ज्योतिष तथा आभामंडल क्वांटम विज्ञान को एक स्थान पर रख कर अभूतपूर्व प्रयोग किए है। उन्होंने वनस्पतियों का प्रयोग केवल औषध की तरह ग्रहण करने तक ही सीमित न रखकर दिव्य वनस्पतियों के आभामंडल तथा ग्रह नक्षत्रों की ऊर्जाओ का लाभ मानव मात्र के स्वास्थ्य तथा समृद्धि तक पहुँचाने को भी तय किया है इसीलिए ये वृक्षारोपण हमारे संस्कारों में सम्मिलित होना चाहिए। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सक्सेना ने बताया कि आज पर्यावरण को बचाने और सुरक्षित रखने हेतु पेड़ पौधों के अलावा हमारे पास और प्रतिभाशाली युक्ति नहीं है जीवन का आधार शुद्ध हवा है और शुद्ध हवा का आधार यही वृक्ष है इन्हे हमे अपने माता पिता की तरह सम्मान देना चाहिए। कार्यक्रम में प्राचार्य ओवेन्द्र प्रसाद , राकेश श्रीवास्तव , सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर लाल गौड़, डॉ जी एल अरोड़ा ,डॉ रवि कौशल , डॉ सीमा सक्सेना , डॉ राजकुमार, संजय रतूड़ी, नीतीश बधानी, प्रदीप नेगी इत्यादि ने सक्रिय सहयोग किया। प्राचार्य ओवेन्द्र प्रसाद ने आयुर्वेदिक एसोसिएशन के सभी चिकित्सकों का एस वृक्षारोपण के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close
-
बर्फ की चादर से सफेद हुई चारधाम के पहाडियांDecember 24, 2024