एससीएसटी मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद आशुतोष नेगी की मुश्किलें बढ़ी*
पौड़ी। एससीएसटी मामले में अंकिता हत्याकांड से सुर्खियां बटोरने वाले तथाकथित पत्रकार आशुतोष नेगी की मुश्किलें बढ़ गई है। डेढ़ साल पुराने मामले के बाद जहां अंकिता के परिजन आशुतोष नेगी समर्थन में आए गए हैं। वहीं नेगी भी उन पर सरकार के दबाव में साजिशन मुकदमा दर्ज करने आरोप लगा रहे हैं। नेगी अंकिता हत्याकांड में उसके परिजनों के साथ लगातार खड़े रहे हैं। हालांकि एससीएसटी का मामला इससे इतर बताया जा रहा है। डेढ़ साल पुराने मामले में पीड़ित सख्स द्वारा पत्रकार नेगी उसके साथियों पर अगरोड़ा बाजार सरेआम तमंचे के बल उनके साथ अभ्रदता व जान से मारने की धमकी व गाली- गलौज देने का आरोप लगाया था। एससीएसटी एक्ट में नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद वह अंकिता के मामले में लगातार सवाल उठाने को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैंं। वहीं सीएम धामी के निर्देश पर उच्च स्तरीय जांच होने की बात पुलिस ने की।