उतराखंडस्वास्थ्य

निरोगी रहने के लिए प्रकृति परीक्षण कराएं : अग्रवाल

ऋषिकेश : भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत माननीय वित्त एवं शहरी मंत्री प्रेमचंद् अग्रवाल ने अपना प्रकृति परीक्षण कराया तथा उत्तराखंड के समस्त नागरिकों से आह्वान किया कि कि सभी अपने स्वास्थ्य को उत्तम और निरोगी बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकृति परीक्षण अभियान के द्वारा अपना प्रकृति परीक्षण करायें ।उन्हो कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा ।उन्होंने इस अभियान को संचालित करने वाली टीम को देश हित में कम करने के लिए माला पहनाकर सम्मानित भी किया ।इस अभियान के राज्य समन्वयक डॉ डी के श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग , नई दिल्ली एव आयुष मंत्रालय के इस अनूठे अभियान से सभी नागरिकों को दीर्घायु एवं निरोगी जीवन संभव है जिन नागरिकों ने अपना प्रकृति परीक्षण कराया है उन्हें समय समय पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की आयुर्वेद विशेषज्ञ टीम द्वारा स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए दिनचर्या ऋतुचार्य और आहार के संबंध में पर्सनलाइज्ड गाइड लाइन निःशुल्क दिया जाएगा जिसका पालन करके और अपनी दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करके कई सारे लाइफ स्टाइल डिज़ीज़ से अपने देश का नागरिक बचा जाएगा और सुखमय तथा स्वास्थमय निरोगी जीवन जिएगा । आज ही श्री सुमनदेव विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस एवं सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में भी सभी का प्रकृति परीक्षण किया गया इस अभियान में देश का प्रकृति परीक्षण अभियान की डिस्ट्रिक सहसमन्वयक डॉ सीमा सक्सेना , आयुर्वेद एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ डी पी वलोदी, डॉ अमित गौतम , डॉ दिव्यांश, डॉशुभम् ,डॉ शैफ़ाली , डॉ मुस्कान ,डॉ दुर्गेश ,डॉ आदित्य , डॉ ऋषभ , डॉ अंकिता , डॉ आयुषी, डॉ प्रशांत , डॉ विशाल , डॉ वाणी , डॉ दीपवेंदु , डॉ देवांश , डॉ रीतिका , डॉ ज़ीशान, डॉ प्रशंसा ने सक्रियता सहित अपनी भागीदारी निभायी ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!