उतराखंडपुलिस डायरी

लक्सर में बच्चों पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार एसिड बेचने वाला दुकानदार फरार

हरिद्वार। जिले के लक्सर तहसील क भिक्कमपुर गांव में दीपावली की रात पटाखे फोड़ रहे बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नशे की हालत में बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था। जिसमें चार बच्चे झुलस गए थे। वहीं, आरोपी की निशानदेही पर अवैध ज्वलनशील पदार्थ बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
लक्सर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बीती 22 अक्टूबर को भिक्कमपुर जीतपुर निवासी शेर सिंह ने लक्सर कोतवाली में एक तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर यानी दीपावली की रात उसके बेटे अपने साथियों के साथ पटाखे फोड़ रहे थे। तभी पटाखे फोड़ने को लेकर गांव के ही गोरधन उर्फ दिलेराम से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर गोरधन ने शराब के नशे में बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ (ग्रामीणों के मुताबिक तेजाब) फेंक दिया, जिससे चारों बच्चे झुलस गए। इसके बाद आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी थी और पुलिस को सौंप दिया था। ग्रामीणों की मार से चोटिल हुए आरोपी को पुलिस ने अस्पताल भेज कर इलाज कराया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिसकर्मियों को जल्द खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी लक्सर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसके तहत पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल पुलिसिंग के आधार पर आरोपी गोरधन को भिक्कमपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह ज्वलनशील पदार्थ लक्सर बाजार में स्थित एक दुकान से खरीदा था। जिस पर पुलिस की टीम ने तहसीलदार के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान से 18 जरीकैन (लगभग 800 लीटर) अवैध ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया। उधर, छापेमारी की भनक लगते ही दुकानदार मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। साथ ही जांच की जा रही है कि दुकानदार कहां से लेकर आता था। क्या उसके पास बेचने का लाइसेंस है? क्या बेचते वक्त उसने ग्राहक की आईडी ली थी? वहीं, गिरफ्तार आरोपी गोरधन उर्फ दिलेराम को कोर्ट के समक्ष पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!