
ऋषिकेश : हरेला पर्व पर वृक्षारोपण अभियान के तहत रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास की ओर से
एक विशेष मुहिम हर घर हरियाली की ओर।
रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास के सदस्यों द्वारा
आज 16 जुलाई को,
अपने-अपने घरों पर एक पेड़ लगाया गया माँ के नाम या माँ के साथ।
इस मुहिम को अपने-अपने घरों पे करने का भाव है कि ऐसा करने से हम अपने घरों पर आज के दिन लगाए गए पौधों की देखभाल ज्यादा बेहतर कर सकते हैं।
यह सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि एक भाव है प्रकृति, प्रेम और पहचान का। माँ जैसी ममता प्रकृति में भी बसती है,
एक पौधा लगाकर उस ममता को सजीव करें।
वृक्ष लगाएं, माँ को समर्पित करें।
प्रकृति और रिश्तों दोनों को हरा-भरा बनाएं।