
ऋषिकेश : रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के वार्षिक पारितोषिक समारोह जगादरी में आयोजित किया गया जिसमें ऋषिकेश जोन से डॉ हरिओम प्रसाद को आउटस्टैंडिंग असिस्टेंट गवर्नर के पद से नवाजा गया ।
डॉ प्रसाद ने बताया की एक वर्ष के कार्यकाल में उनके अधीन 4 क्लब्स की जिम्मेदारी थी जिसे उन्होंने पूरी कर्तव्य निष्ठा और समर्पण से निभाया और अपने अधीन सभी क्लबों को निरंतर जागरूक करते रहे ताकि वो समाज सेवा के कार्यों में सदैव आगे रहे । उनके प्रमुख कार्यों में सभी पांचों क्लब्स ने सभी सरकारी स्कूलों में लड़कियों के लिए स्पेशल पिंक टॉयलेट्स बनवाए , ब्लड डोनेशन कैम्प लगाए , वृक्षारोपण किया , स्पोर्ट्स इवेंट्स कराए , छात्रों के लिए स्कूल बैग्स और पानी की बॉटल्स बांटी , सरकारी स्कूल में बच्चों के पीने के लिए वाटर कूलर्स लगवाए , तरह तरह के सुगंधित फूलों से भरी रोटरी वाटिका बनवायी , आउटडोर झूले लगाकर रोटरी पार्क बनवाया जिसके फलस्वरूप पूरे डिस्ट्रिक्ट में रोटरी क्लब ऋषिकेश के समस्त क्लबों के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा हुई , इसीलिए जोन के असीसस्टेंट गवर्नर डॉ हरिओम प्रसाद को आउटस्टैंडिंग असिस्टेंट गवर्नर एवं सभी क्लब के अध्यक्ष , सचिव और कोषाध्यक्ष को भी अलग अलग अवॉर्ड्स से पुरस्कृत किया गया ।
रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने डॉ हरिओम प्रसाद को बहुत बहुत बधायी दी और उनसे आग्रह किया कि वे अपने अनुभवों से अगले सत्र की टीमों को भी प्रेरित करें और उन्हें प्रोत्साहित करें ।बधाई देने वालो में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल तायल , अग्रवाल , नवीन बंसल , जितेंद्र बर्तवाल , नितिन गुप्ता , गोपाल अग्रवाल , डॉ राजेंद्र गर्ग , डॉ विनोद पूरी , हिमांशु गुलाटी , आशीष गुप्ता और कई रोटरी सदस्य थे ।