ऋषिकेश : भाजपा के मंडल महामंत्री पवन शर्मा ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 वास्तव में विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजन के तहत, इस बजट का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों, जिनमें किसान, महिलाएं, युवा और गरीब लोग शामिल हैं, के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने इस बजट में सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण उपाय किए हैं। यह बजट सिर्फ आर्थिक विकास नहीं बल्कि एक समग्र दृष्टिकोण के साथ समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
इस प्रकार का सर्वव्यापक, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी बजट न केवल विकास की गतिविधियों को गति देगा, बल्कि लोगों के जीवन में गुणात्मक सुधार भी लाएगा।
प्रधानमंत्री व केंद्रीय वित्त मंत्री तथा पूरी केंद्र सरकार को इस प्रभावी और दूरदर्शी बजट के लिए आभार एवं बधाई।