ऋषिकेश: रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं हरिश चंद गुप्त कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं की जरूरत हेतु शरीरिक स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए 4000 सैनिटरी पेड्स बांटे गए।
इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा तनु जैन एवं क्लब मेंबर ऋतु आसूजा ने मासिक धर्म से संबंधित साफ सफाई के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया।
इस मौके पे क्लब सचिव शुभांगी रैना, माधवी गुप्ता, रेनु गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।