उतराखंडयातायात

ऋषिकेश में ट्रैफिक व्यवस्था हुई धड़ाम

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के साथ ही ऋषिकेश में ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन बुरी तरह से बेपटरी हो गई। श्यामपुर से नटराज चौक, ऋषिकेश के हरिद्वार रोड से लेकर तपोवन तक जहां तहां देखो तो यात्री वाहनों की वजह से जाम लगना आम बात हो गई है। यातायात व्यवस्था को संभालने में जुटे पुलिस और होमगार्ड के जवानों को चिलचिलाती धूप में पसीना बहाना पड रहा है। इसके बावजूद ऋषिकेश से लेकर तपोवन तक लोगों को जाम से राहत नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में पुलिस की यातायात व्यवस्था इन दिनों बेपटरी होती नजर आ रही है। गौरतलब है कि हर साल चारधाम यात्रा सीजन में स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है इसके बावजूद प्रशासन और पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को ढर्रे पर नहीं ला सकी। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ऋषिकेश से तपोवन तक जाने में लोगों को दो घंटा तक समय लग रहा है। यही हाल सवारी वाहनों को अपने गतव्य तक जाने के लिए घटों जाम के झाम से जूझना पड़ता है। चद्रभागा पुल से भैरव मंदिर तक तो जाम का यह हाल है कि पैदल राहगीरों का भी चलना मुश्किल हो गया है। लेकिन प्रशासन ऋषिकेष जाम नगरी बन गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!