उतराखंडक्राइम

*सनसनीखेजः एक परिवार ने हरकी पैड़ी पर डूबोकर अपने बच्चे की ली जान*

हरिद्वार। बुधवार की दोपहर एक परिवार ने अपने ही पांच साल के बच्चे को हरकी पैड़ी पर गंगा में डुबोकर मार डाला। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया है। बच्चे के परिजनों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।  चर्चा यह है कि मृतक बच्चे को ब्लड कैंसर था । बताया जा रहा है कि किसी के कहने पर  तंत्र-मंत्र का सहारा लिया गया। जिससे बच्चे की जान चली गयी।
पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर एक परिवार बच्चे को लेकर हरकी पैड़ी पर आया। बच्चे की मां के अलावा अन्य परिजन भी साथ थे। उन्होंने बच्चे को ब्रह्मकुंड में ले जाकर डुबो दिया। इतना ही नहीं उसे लगातार डुबोते रहे। आस-पास के लोगों ने जब यह देखा वहां अफरा-तफरी मच गई। बच्चे को तुरंत बाहर निकाला गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलने पर नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। साथ में आए परिजनों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी गई है। उनके बात के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। घटना का पता लगते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां जुट गई। इस दौरान लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!