उतराखंडहड़ताल

अंकिता भण्डारी को न्याय की मांग पर एकजुट हुआ व्यापारी समाज, बाजार बंद को मिला व्यापक समर्थन : जयेन्द्र रमोला

ऋषिकेश। विपक्षीय दलों व सामाजिक संस्थाओं के उत्तराखंड बंद का ऋषिकेश में रहा व्यापक असर शहर के मुख्य बाजार मिला जुला और ग्रामीण में सम्पूर्ण बंद का असर दिखा ।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर किए गए बाजार बंद के आह्वान पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के व्यापारी समाज ने एकजुटता का परिचय दिया। इस शांतिपूर्ण अपील के समर्थन में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर न्याय की आवाज़ को मजबूती दी ।
रमोला ने कहा कि ऋषिकेश के शहरी क्षेत्र में मुखर्जी मार्ग, गोल मार्केट, मेन बाजार, पुराना टिहरी बस स्टैंड, झंडा चौक, लाजपतराय मार्ग सहित घाट रोड के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बहन अंकिता को श्रद्धांजलि दी साथ ही गुमानीवाल, श्यामपुर, प्रतीतनगर,रायवाला व छिद्दरवाला के व्यापार मंडलों के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के साथ साथ क्षेत्र के असंख्य छोटे व्यापारियों ने बंद को अपना भरपूर समर्थन दिया ।
रमोला ने विशेष रूप से नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र सहित अन्य सभी व्यापार मंडल के अध्यक्षों व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!