उतराखंडनेत्र दान

” शारदा ने पिता की नेत्रदान की इच्छा पूरी की “

ऋषिकेश। 18 माह पूर्व चंद्र नगर सहारनपुर निवासी अपने पति के निधन पर नेत्रदान कराने वाली शारदा दुआ अब नेत्रदान कार्यकर्ता बन गई है और वर्तमान में अपने पिता सदा रंग सपरा के भी नेत्रदान कर आए हैं।
नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि मइ 2024 में रूपनारायण दुआ के निधन पर उनकी पत्नी शारदा दुआ ने धनेश रावल के माध्यम से अपने पति के नेत्रदान कराए थे, दामाद के निधन के समय बेरीबाग निवासी सदा रंग सपडा ने अपने नेत्रदान के निर्णय से अपनी पुत्री श्रीमती शारदा को अवगत करा दिया था, गत शुक्रवार उनके निधन पर पुत्री ने नारंग को से अपने पिता के संकल्प से अवगत कराया, जिस पर टीम के सहारनपुर में सहयोगी सूरज जैन ने निवास पर पहुंचकर दोनों कॉर्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। नेत्रदान के पुनीत कार्य पर स• गुरविंदर सिंह, अनिल कक्कड़,संचित अरोड़ा मनमोहन भोला,समीर चावला ने परिवार को साधुवाद दिया।लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के सचिव गुलशन चंदानी के अनुसार मिशन का 429 वां सफल प्रयास है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!