उतराखंड

रुद्रपुर में भाई ने बहन की हत्या कर खुद की आत्महत्या

किराए पर रहते थे भाई बहन

उधमसिंह नगर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से सनसनीखेज़ खबर सामने आई है। जनपद के रुद्रपुर तहसील में जहां युवक ने बहन की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है मृतक भाई सुनील ने अपनी बहन करिश्मा की हत्या के बाद खुद को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों भाई बहन उत्तर प्रदेश के बरेली दरियागंज क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दो मौतों की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार चदुआ बरेली के रहने वाला 23 वर्षीय सुनील कुमार चार दिन पहले अपनी बहन 19 वर्षीय करिश्मा के साथ सिंह कॉलोनी गली नंबर दस स्थित अमोलक के मकान में किराए पर रहने लगा। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह सुनील का बहनोई रवि कुमार कमरे पर आया और काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। तो उसने दरवाजे के नीचे झांककर देखा।
जहां सुनील का शव लटका हुआ था और करिश्मा का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। जिसे देखकर रवि के हाथ पांव फूल गए और वह दौड़कर आदर्श कॉलोनी चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ सदर निहारिका तोमर, कोतवाल धीरेंद्र कुमार और चौकी प्रभारी विजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे।
जहां पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा कि भाई ने पहले बहन करिश्मा की रस्सी से गला दबाकर हत्या की और उसके बाद पंखे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मकान स्वामी व बहनोई से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा हत्या और आत्महत्या के कारणों की इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!