
ऋषिकेश। पोल लगाने के बाद ठेकेदार ने मलबा नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक के गंगा घाटों की शोभा बढ़ा रहा है। मलबे में लोग मलमूत्र त्याग रहे है साथ ही गंगा स्नान को आने वाले यात्री परेशान हो रहे है। बावजूद इसके इस ओर कोई कारवाई जिम्मेदार विभाग करने में खासी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। सरकारी तंत्र की हीलाहवाली से एक ठेकेदार के हौसले कितने बुलंद है कि लक्ष्मीनारायण घाट निवासी प्रमोद चौहान, सुरेश बिजलवान, राम बहादुर, रमन कश्यप का कहना है कि ठेकेदार को कई बार मौखिक शिकायत की जा चुकी है लेकिन ठेकेदार मलबा हटवाना तो दूर झांकने तक नहीं आ रहा है। मलबा न हटने से लोग मलमूत्र उक्त मलबे में ही त्याग रहे है। जिससे गंगा प्रदूषित हो रही है मां गंगा की आस्था से ठेकेदार खिलवाड़ कर रहा है। लेकिन इसके बाद भी कोई करवाई करने को लेकर तैयार नहीं है। कहा मलबा तत्काल नहीं हटा तो आंदोलन को बाध्य होंगे और सीएम पोर्टल के माध्यम से शिकायत करेंगे।