उतराखंडमौसम

उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम का मिजाज बर्फबारी के साथ बारिश की आशंका, बढ़ेगी ठंड

देहरादून। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर फिलहाल देखने को नहीं मिलेगा। जिसके चलते आगामी 8 से 10 दिनों तक मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में देखने को मिल सकता है, लेकिन उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश की एक्टिविटी के आसार जताए हैं।
उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, मंगजलवार को ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहें, लेकिन बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है। इसके अलावा आगामी 17 और 18 दिसंबर को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर होने की वजह से प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसी तरह वर्तमान में न्यूनतम और अधिकतम तापमान भी सामान्य के आसपास बना हुआ है।मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, इस सीजन में यानी 1 अक्टूबर से लेकर आज तक 34 फीसदी बारिश कम हुई है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों खासकर हरिद्वार, उधम सिंह नगर समेत अन्य जिलों में कोहरा छाया रहेगा। आने वाले समय में फिलहाल घने कोहरे के आसार कम है, क्योंकि जब तक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को नहीं मिलेगा, तब तक घने कोहरे की संभावना कम है।
उन्होंने बताया कि दिनभर कोहरा रहने की स्थिति अभी नहीं बनने वाली है, लेकिन मैदानी जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा। बता दें कि आने वाले समय में उत्तराखंड का मौसम इसी तरह शुष्क बना रहेगा। वहीं, मैदानी इलाकों में कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी अब धीमें होने लगी है। हालांकि, दिन के समय कोहरा हट जाने पर ट्रेन का संचालन सामान्य तरीके से हो रहा है।

कल ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की मानें तो उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहींदृकहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 3000 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना है। बाकी, जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। देहरादून की बात करें तो आसमान मुख्यत साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय कुहासा छाने की संभावना है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के करीब रहेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!