यात्रियों के साथ धोखाधड़ी करने वाला ट्रैवल एजेंसी संचालक गिरफ्तार
फर्जी रजिट्रेशन के माध्यम से यात्रा करवाने का है मामला
ऋषिकेश। ऑनलाइन फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले दून पुलिस ने हरिद्वार की ट्रैवल एजेंसी संचालक को हरिद्वार से किया है। आरोपी को अब पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्रेशन चेकिंग सेंटर में चारधाम यात्रा में आने वाल यात्री वाहनो की चैकिंग के दौरान महाराष्ट्र से आए यात्रियों के 30 सदस्यीय दल (16 पुरुष, 14 महिलाएं) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक किया गया। लेकिन चेकिंग के दौरान उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए, जिनमें तारीखों में कूटरचना कर उन्हें बदला गया था। जिसके बाद यात्रियों से पता चला कि वह चारधाम की यात्रा के लिए आए हुए हैं। हरिद्वार की कोनार्क ट्रैवल्स से 21 30 मई तक दो धामों की यात्रा के लिए रेजिस्ट्रेशन करवाया था। साथ ही उक्त फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को ट्रैवल एजेंसी की ओर से अभि नाम के एजेंट द्वारा उन्हें व्हाटसअप के माध्यम से उपलब्ध कराया गया। मामले में यात्री सागर नेमिनाब मगड़म ने कोतवाली ऋषिकेश में ट्रैवल्स एजेंसी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद अब पुलिस टीम ने ट्रैवल एजेंसी के संचालक अंकुश निवासी रानीपुर मोड, हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।