ऋषिकेश, 06 दिसम्बर।क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से लोक निर्माण विभाग के नए अधिशासी अभियंता भृगुनाथ द्विवेदी ने मुलाकात की। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने श्री द्विवेदी को विधानसभा ऋषिकेश क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्तापूर्ण और तय समय के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुलाकात के दौरान डॉ अग्रवाल ने कहा कि अधूरे कार्यों से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहा कि तीर्थनगरी होने के नाते यहाँ 12 माह श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहता है। इसके चलते सड़क निर्माण सहित अन्य कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
डॉ अग्रवाल ने द्विवेदी से ऋषिकेश विधानसभा में लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली में गति लाने की अपेक्षा की।