उतराखंडस्वास्थ्य

*एसआरएचयू में पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण*

*-इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, नर्सिंग, बायो साइंस व योग विज्ञान के छात्र-छात्राएं हुए शामिल*

डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में ‘विकसित भारत- 2047’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। विश्वविद्यालय के समस्त कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने पीएम मोदी का संबोधन सुना। इस दौरान छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत- 2047’ कार्यक्रम का विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाइव प्रसारण किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं कार्यक्रम को लेकर उत्साहित दिखे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को गौर से सुना। इस दौरान मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, बायो साइंस़, योग साइंसेस, फार्मेसी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। एसआरएचयू के पौड़ी जनपद स्थित ग्राम सभा तोली में गौरी हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (जीएचएसएसटी) में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये छात्र-छात्राओं ने ‘विकसित भारत- 2047’ कार्यक्रम को देखा। इस दौरान समस्त कॉलेजों की फैकल्टी भी मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!