आस्थाउतराखंड

*03 को बीके शिवानी बहन का ऋषिकेश में लाइव कार्यक्रम*

ऋषिकेश: ऋषिकेश वासियो के लिए बी०के शिवानी बहन का लाइव कार्यक्रम “अच्छी सोच बेहतर जिंदगी” (गुड वाइब्स गुड लाइफ) आयोजित किया जा रहा है।
ब्रह्माकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से की जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम का लाभ उठा सके।
ब्रह्माकुमारीज की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मार्गदर्शिका एवं सलाहकार बी०के शिवानी बहन ( सिस्टर शिवानी) 3 मई, दिन शुक्रवार ऋषिकेश शहर में होगी। लाइव मेडिटेशन कार्यक्रम आर्शीवाद वाटिका, हरिद्वार रोड, (भारत मंदिर इंटर कॉलेज के पास) ऋषिकेश में प्रातः 6:00 बजे आयोजित किया जा रहा है।
‌‌‌‌ स्थानीय सेवा केंद्र की प्रमुख संचालिका बी०के आरती बहन ने बताया कि लोगों के लिए निशुल्क प्रवेश पत्र( एंट्री पास) की व्यवस्था की जा रही है, प्रवेश पत्र अनिवार्य है, और यह स्थानीय सेवा केंद्र, गीता नगर, गली नंबर 2 पर प्रातः 9:30 बजे से 12:00 तक एवं सायं 4:00 से 7:30 बजे तक निशुल्क उपलब्ध है।
शहर वासियों से अनुरोध है कि इस अवसर का लाभ उठाये।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!