
ऋषिकेश: लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि की ओर से लगातार सामाजिक कार्यों में भागीदारी की जा रही है। क्लब की ओर से जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करता आ रहा है क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने बताया कि क्लॉक की ओर से हर माह ब्लड डोनेशन व आई डोनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया। क्लब अध्यक्ष ने बताया कि समाज हित में आगे भी कार्य किए जाएंगे। क्लब के द्वारा जनहित कार्यों में क्लब के सचिव राजीव खुराना कोषाध्यक्ष राजीव अरोड़ा गोपाल नारांग, अमित गोयल, राजेंद्र पंत, नवदीप नागलिया, राजीव गावडी़, शिवम घेरा, धीरेंद्र अग्रवाल आदि जन उपस्थित रहे।