उतराखंडस्वागत

बार एसोसिएशन ऋषिकेश की नवनिर्वाचित पदाधिकारी का भव्य स्वागत

ऋषिकेश।आर.के. कंपलेक्स तहसील रोड पर बार एसोसिएशन ऋषिकेश की नवनिर्वाचित पदाधिकारी का भव्य स्वागत किया गया। आर.के. कंपलेक्स के अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने बताया कि आज बार एसोसिएशन ऋषिकेश के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष पंचम मिंया, उपाध्यक्ष शरद सक्सेना, महासचिव कपिल शर्मा, सहसचिव नरेन्द्र रांगड़, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, ऑडिटर प्रीति गर्ग, पुस्तकालय अध्यक्ष पूजा बैलवाल का कॉम्प्लेक्स के साथियों द्वारा फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव राकेश सिंह ऐडवोकेट ने सभी निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि आप अपने कार्यकाल को अधिवक्ता हित में कार्य कर ऐतिहासिक बनाएंगे, और इसके साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी उतरकर जनता की सेवा करेंगे और कानूनी रूप से लोगों की मदत भी करेंगे ऐसी आपसे अपेक्षा है । कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला एवं ललित मोहन मिश्र ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि गरीब तबके को आप अपना सहयोग करेंगे और कभी हमसे भी सहयोग की आशा होगी तो हम भी आपके साथ खड़े रहने का काम करेगें। पूर्व अध्यक्ष बार सूरत सिंह रौतेला, एडवोकेट कृष्ण केशव, आर.के. कंपलेक्स अध्यक्ष राजेंद्र पंत, मनीष मिश्रा, दिग्विजय सिंह, नवीन गुप्ता, जगदीश थपलियाल, बृजमोहन कोठियाल, नरेंद्र सिंह नेगी, बार के अधिवक्ता धीरज डोभाल, शुभम राठी, कृष्णा पांडे, सौरभ मोगा, रणवीर राणा, अजय कश्यप, लालमणि रतूड़ी, विजय सिंह, कुलदीप रावत, सुरेश नेगी, आरती मित्तल, लक्षित खरोला, राकेश देशवाल, पवन शर्मा, राजेश साहनी, विक्रम सिंह भंडारी, रमेश चौहान, हिमांशु रागङ, जितेंद्र रतूड़ी, प्रियंका नेगी, प्रदीप कुड़ियल, अजय भंडारी, विजय सोलंकी, नीतू अग्रवाल, श्वेता नेगी, आदि उपास्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!