ऋषिकेश में डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च
ऋषिकेश। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजीडेण्ट डॉक्टर की बलात्कार के बाद निर्ममतापूर्वक हत्या एवं प्रदर्शनकारी पर हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ऋषिकेश 24 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया गया।
डॉक्टरर्स द्वारा सरकारी अस्पताल से दून तिराहे तक विरोध में मार्च निकाला गया। उसके बाद तहसील पहुँचकर एसडीएम को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी एवं फाँसी की सजा की अपील की गयी । साथ ही चिकित्सा कर्मियों के विरोध हिंसा रोकने के लिये कठोर केन्द्रीय कानून बनाने की मांग की गयी हैं। डेंटल एसोसिएशन आर्युवेदिक चिकित्सक संघ नर्सेज संघ फार्मासिस्टए एसोसिएशन एवं अनेक सामाजिक संस्थाओं ने इस आन्दोलन में हिस्सा लिया है।
इस दौरान कैंडल मार्च में
इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गर्ग, सचिव डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. दिव्यांक बंसल, डॉ. सावित्री उनियाल, डा. चेतन रियाल, डा.भारद्वाज, डा.सीमा सकसेना, डा.यू।एस. खरोला, डा. विजय शर्मा, डा. विनीता पुरी, डॉ.गीतिका, डॉ. ऋचा रतूडी, डॉ. इन्दु शर्मा आदि उपस्थित रहें।