उतराखंडपुलिस डायरी

*महिला से 13 लाख रुपए की ठगी करने वाला साइबर ठग अरेस्ट*

एसटीएफ ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने बिनेंस नाम की फर्जी कंपनी के कर्मचारी बनकर ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर किए जा रहे स्कैम का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर पूरे देश में ठगी कर रहे थे। इसी क्रम में देहरादून निवासी एक महिला के साथ ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 13 लाख से अधिक रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।
दून निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि 15 दिसंबर 2023 को इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से टास्क पूरा करने के बदले ऑनलाइन नौकरी के ऑफर की जानकारी के लिए क्लिक किया, तो गूगल में साइट का एक लिंक आया। आगे बढ़ने के लिए दोबारा क्लिक करने पर पीड़िता के व्हाटस्अप नंबर पर एक मैसेज आया। जिनमें आरोपियों द्वारा ऑनलाइन नौकरी का ऑफर देते हुए अलग-अलग टास्क पूरे करने के बदले लाभ कमाने की बात की गई और पीड़िता के व्हाट्सअप नंबर पर एक लिंक भेजा गया। लिंक को खोलकर वीडियो को लाइक करके स्क्रीन शॉट लेकर वापस भेजने की बात कही गई। साथ ही बताया गया कि आपको एक वीडियो को लाइक करने के 150 रुपये मिलेंगे। इसके लिए पीड़िता द्वारा उन्हें अपने पति का बैंक खाता दे दिया गया। इस पर पीड़िता द्वारा वीडियो को लाइक कर स्क्रीन शॉट भेजने के बदले में 450 रुपये पहला अमाउंट प्राप्त किए गए।
इसके बाद आरोपियों द्वारा पीड़िता को व्हाट्सअप पर टेलीग्राम का लिंक दिया गया। टेलीग्राम में प्रियंका अरोड़ा नाम की महिला से बात हुई, जिसने खुद को बााइनेंस कंपनी की रिसेप्शनिस्ट बताया। जिसके द्वारा पीड़िता को चेटिंग के माध्यम से निर्देश देते हुए टास्क दिए गए। पीड़िता द्वारा लिंक खोलने के बाद उनके द्वारा बनाए गए टेलीग्राम ग्रुप (नार्मल, सुपर और एक्सीलेंट ग्रुप) में अलग-अलग टास्क पूरे कर करीब 5000 रुपये का लाभ प्राप्त किया गया। इस पर साइबर ठगों द्वारा पीड़िता को दोबारा विश्वास में ले लिया गया और पीड़िता के फोन पर एक लिंक भेजकर फोन-पे डाउनलोड कराया गया। पीड़िता के बैंक खाते से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की गई। इसके बाद पीड़िता को शक होने पर, जब अपना बैंक बैलेंस चेक किया गया,तो बैंक खाते से 13 लाख 67 हजार रुपये निकाल चुके थे।

आरोपी अपने साथियों के साथ अलग-अलग राज्यों में कर रहे ठगी

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी राजू बाघ द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। जिसके द्वारा प्रयोग किए जा रहे आईसीआईसीआई बैंक के खाता संख्या के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में कई शिकायतें दर्ज होना पाया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य सह आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!