उतराखंडदुर्घटना

13 साल के बच्चे की मौत से कमिश्नर दीपक रावत नाराज अफसरों से कहा अब फील्ड में ही होगी मीटिंग

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र स्थित जगदम्बा नगर में गड्ढे के कारण मासूम की मौत के बाद प्रशासनिक अमला नींद से जागा है। कुमाऊं कमिश्नर ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के पेंच भी कसे। उन्होंने कहा कि अब समीक्षा बैठक कार्यालय में नहीं, बल्कि मौके पर की जाएगी।
हल्द्वानी में जब तक कोई दुर्घटना ना हो, तब तक प्रशासन नींद से नहीं जागता। ऐसा ही सोमवार देर रात हुआ जब 13 वर्षीय मासूम की मुखानी रोड पर सड़क के गड्ढे के कारण मौत हो गई। इसके बाद मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत टीम सहित मौके पर स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। यूयूएसडीए  और एडीबी  के चल रहे सीवर, पेयजल और सड़क निर्माण कार्यों की हकीकत मौके पर जाकर देखी।
मिश्नर ने निरीक्षण के दौरान सड़कों की बदहाली और अधूरे पड़े कार्यों को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक में कहा कि तय समय सीमा के भीतर कार्य पूरा नहीं हुआ, तो जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर को तत्काल निर्देश दिए कि जिन मार्गों को खोदा गया है, उन्हें तुरंत बहाल किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मौके पर कई स्थानों पर कोई भी साइनेज बोर्ड नहीं मिला, जिस पर मंडल आयुक्त ने कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे जहां भी काम होगा, वहां बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। बोर्ड पर कार्य प्रारंभ और समाप्ति की तिथि के साथ जिम्मेदार अधिकारी का मोबाइल नंबर भी दर्ज होना चाहिए।
घोर लापरवाही पर कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत ने एडीबी प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि संबंधित ठेकेदारों पर नियमों के तहत पेनाल्टी लगाई जाए। आयुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि अब बैठकों का दौर कार्यालयों में नहीं, बल्कि उन्हीं क्षेत्रों में होगा, जहां काम अधूरा पड़ा है।
अमरावती मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लगे ठेलों को लेकर भी कुमाऊं कमिश्नर ने नगर निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि यातायात बाधित न हो और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने सड़क दुर्घटना में हुई किशोर की मौत मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।
सोमवार को 13 साल का अर्जुन अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर सिलेंडर लेकर घर जा रहा था। शहर कोतवाली में जगदंबा नगर मंदिर के पास सड़क पर हुए गड्ढे से बचाते हुए उसके भाई ललित ने बाइक थोड़ा मोड़ी तो वो अनियंत्रित हो गई। बाइक पर सिलेंडर लेकर बैठा अर्जुन छिटक कर सड़क पर गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे मिक्सर ट्रक ने उसे रौंद दिया और उसकी मौत हो गई थी। इस दुर्घटना के बाद लोगों में रोष देखा गया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!