नेचर कनेक्ट प्रोग्राम के तहत जौलीग्रांट स्थित नेचर एजुकेशन सेंटर का भ्रमण
बच्चों के दल को सेंटर में रेंजर (अनुसंधान) कुलदीप सिंह पंवार और रिसर्च एसोसिएट नेहा ने सेंटर का भ्रमण कराया। अधिकारियों ने बच्चों के प्रश्नों के आसान शब्दों में जवाब दिए। उनको बायोडायवर्सिटी गैलरी में जंगलों और हमारे आसपास बसने वाले जीवों और पौधों के चित्र दिखाए गए। बच्चों को बताया गया कि उत्तराखंड राज्य का पक्षी मोनाल है और स्टेट बटरफ्लाई कॉमन पीकॉक है। गैलरी में उत्तराखंड में पाई जाने वालीं बर्ड्स, जिनको कई श्रेणियों में बांटा गया है, के शानदार चित्र देखे। इनके बारे में कई जानकारियां नेचर एजुकेशन सेंटर में दी गई। उत्तराखंड में बर्ड्स की 710 से अधिक प्रजातियां हैं, जो कि देश में पाई जाने वाली बर्ड्स की 50 प्रतिशत से अधिक है। अपना उत्तराखंड बायोडायवर्सिटी में बहुत समृद्ध है।