उतराखंडहादसा

*चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले हादसों का सिलसिला शुरू*

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है। ऋषिकेश क्षेत्र में बस हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। ऋषिकेश से लंबगांव की ओर जा रही 35 सवारियों से भरी बस भद्रकाली के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस दुर्घटना में घायलों का रेसक्यू कर 108 इमरजेंसी सेवा एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों को किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। थाना मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक सुबह तड़के जीएमओयू की एक बस 35 सवारियों को लेकर ऋषिकेश से लंबगांव की ओर रवाना हुई। भद्रकाली के पास तीव्र मोड़ होने के कारण यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इसमें बस चालक समेत 21 लोग घायल हुए हैं। प्रथम दृष्टिया हादसे का कारण बस की तेज़ रफ्तार बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का रेसक्यू किया। जिसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। घायलों की पहचान पूरन सिंह पुत्र विद्या सिंह (42) निवासी न्यू सारी उत्तरकाशी, चंद्र मोहन पुत्र बच्चन सिंह (40)

निवासी लंबगांव, युद्धवीर पुत्र प्यार सिंह (23) निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, दरमियान पुत्र प्यार सिंह (30) निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, मुकेश असवाल पुत्र भूरा (35) निवासी लंबगांव, साक्षी पुत्र कमल सिंह (20) निवासी गाजीवाली श्यामपुर, सचिन चौहान पुता बर्फ सिंह चौहान (28) निवासी लंबगांव, अंकित बिष्ट पुत्र कृपाल बिष्ट (22) निवासी रैंका लंब गांव, दीपिका मिश्रवण पुत्री हेम सिंह मिश्रवान निवासी (25) खेतगांव लंबगांव, गुथ्यारी पत्नी कमल सिंह (50) निवासी उत्तरकाशी, शिवानी पुत्री गया प्रसाद (22) निवासी उत्तरकाशी, रुक्मणी पत्नी गया प्रसाद (46) निवासी उत्तरकाशी, नौली देवी पत्नी स्वर्गीय रामसेवक (70) निवासी उत्तरकाशी, उत्तमनाथ पुत्र रामनाथ (68) निवासी रायवाला, किरण पत्नी बबलू चंद (26) निवासी प्रतापनगर, आंशिक पुत्री बबलू चंद (03) निवासी प्रतापनगर, सुंदरा देवी पत्नी उत्तमानाथ (60) निवासी रायवाला, हिम्मत सिंह रावत पुत्र नामालुम (60) निवासी लंब गांव, कृष्णा देवी पत्नी दिग्विजय (32) निवासी ढाल वाला मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल, सुषमा देवी पत्नी दरमायन (30) निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, बस चालक प्रवेश पुत्र मिठ्ठन सिंह (31) निवासी जोशियारा उत्तरकाशी के रूप में हुई है। बाकी सभी यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!