उतराखंडराजनीति

कांग्रेस प्रत्याशी के पति पर गैर-जमानती वारंट, होटल पर छापेमारी

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में हंगामा

नैनीताल। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से ठीक पहले सियासी माहौल गरमा गया है। कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति और रामगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के खिलाफ देर रात गैर-जमानती वारंट जारी किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने उनकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी।
बुधवार देर रात पुलिस टीम ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के चढ़ल सुयाल स्थित होटल रिया पैलेस में छापेमारी की। रामनगर सीओ और प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस दल रात करीब 10ः45 बजे होटल पहुंचा। इसी दौरान नैनीताल रोड स्थित सौरभ होटल में भी तलाशी अभियान चलाया गया।
प्रशासन ने सिमायल रैकवाल स्थित निर्माणाधीन विद्यालय भवन को सील कर दिया। आरोप है कि भवन निर्माण में एक नाली सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर दीवारें बनाई गई थीं। प्रशासन ने 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने या पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।
5 अगस्त को तहसीलदार युगल किशोर पांडे राजस्व और पुलिस टीम के साथ विद्यालय भूमि और भवन की जांच के लिए पहुंचे थे। उस दौरान लाखन नेगी और ग्रामीणों ने प्रशासन पर सरकार के दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया, जिसके चलते टीम वापस लौट गई थी। इसके बाद तहसीलदार की ओर से भवाली कोतवाली में लाखन नेगी सहित अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया गया। 11 अगस्त को प्रशासनिक टीम ने पुनः जांच कर भवन और जमीन से जुड़े कागजातों की जांच की और बुधवार को भवन को सील कर दिया।
लाखन सिंह नेगी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि प्रशासन और सरकार उन पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पत्नी का नाम वापस लेने का दबाव बना रही है और उत्पीड़न किया जा रहा है। एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलिक ने कहा, “एक नाली सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण कर दीवार बनाई गई है। निर्माण कार्य को सील कर दिया गया है। 15 दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाएं या अपना पक्ष प्रस्तुत करें।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!