नारसन। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथकी, गदरजुडडा गांव में चेकिंग के लिए पहुंची विजिलेंस की टीम से ग्रामीणों ने धक्का मुक्की कर दी। टीम के साथ मौजूद पीएससी के जवानों ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तीतर बितर किया।मामले में टीम की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले में जांच में जुटी है।
मीडिया को दी जानकारी में विजिलेंस अधिकारियों की ओर से बताया गया कि यूपीसीएल विजिलेंस टीम, पीएससी सहित रूडकी ग्रामीण डिविजन के अर्न्तगत उपखण्ड मंगलौर के ग्राम (थिथकी, गदरजुडडा) व उपखण्ड झबरेडा के अर्न्तगत ग्राम (टिकौला व मानकपुर आदमपुर) विद्युत चोरी के खिलाफ प्रातः 07:00 बजे से सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे विजिलेंस द्वारा कुल 110 न० विद्युत चोरी पकडी (ग्राम थिथकी 28 नं0, गदरजुडडा 33 न०, टिकौला कलॉ 25 न०, मानकपुर आदमपुर 14 नं०) गई। आरोप लगाया है कि विजिलेंस टीम के साथ ग्रामीणो द्वारा धक्का-मुक्की की गई व टीम को सभी गाँव मे चैकिंग करने से रोका गया।
जिसके उपरान्त पीएससी द्वारा ग्रामीणो को तितर-बितर किया गया। विजिलेस टीम का नेतृत्व विजिलेसं टीम के अधिशासी अभियन्ता ई. अरूण कान्त व ग्रामीण डिविजन के अधिशासी अभियन्ता ई. विनोद कुमार पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। टीम मे पुलिस निरीक्षक मारूत साह व उपनिरीक्षक संजीव त्यागी मय पीएससी बल के साथ शामिल रहे। इसके साथ विजिलेंस टीम मे सहायक अभियन्ता ई. हनुमान सिंह रावत, ई. धनन्जय, ई. विकास, ई. रोबिन सिह मनोरिया व उपखण्ड अधिकारी लण्ढौरा ई. गुलशन बुलानी, उपखण्ड अधिकारी मंगलौर ई. अनुभव सैनी, उपखण्ड अधिकारी झबरेडा ई. मौहम्मद रिजवान व जेई ईश्वर चन्द, मुकेश कुमार अशोक कुमार, फैज मौहम्मद, विकास कुमार, संजना सिंह उपस्थित रहे।