धोखाधड़ी कर दोस्त की रिजॉर्ट को लीज पर देने पर मुकदमा किया दर्ज
हरिपुरकलां निवासी रविंद्र मिश्रा ने अपने दोस्त के खिलाफ दी थी तहरीर, पुलिस ने की जांच शुरू
पौडी़ : लक्ष्मण झूला पुलिस ने हरिपुर कला निवासी व्यक्ति के दोस्त पर धोखाधड़ी कर जमीन को लीज पर देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथी मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
लक्ष्मण झूला पुलिस के मुताबिक रविन्द्र मिश्रा पुत्र श्री ताराचन्द्र मिश्रा निवासी गली न0-5 हरिपुरकलां,जनपद हरिद्वार ने पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया की अपने मित्र चेतन सिंह नेगी को अपनी जमीन मोहनचट्टी रोड घटटूघाट पर बने रिजॉर्ट की देखरेख के लिए दिया था। वे अस्वस्थ होने के कारण कुछ समय बाद अपने रिजॉर्ट मे पहुंचे तो पता चला कि चेतन सिंह ने रिजॉर्ट पर कब्जा कर लिया है। यही नहीं धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर किसी अन्य व्यक्ति को लीज पर दे दिया है। उनके द्वारा आपत्ति करने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके आधार पर आरोपी चेतन सिंह नेगी के विरुद्ध मोहनचट्टी रोड घटटुघाट स्थित रिजॉर्ट पर अभियुक्त द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर कब्जा करना व बिना वादी की सहमति के रिजॉर्ट को अन्य व्यक्ति को लीज पर देने व आपत्ति करने पर जान से मारने की धमकी देने की धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लक्ष्मण झूला रवि सैनी ने बताया कि मामले की विवेचना वरिष्ठ उपनिक्षक अनिल चौहान को सौंप गई है जांच में तथ्य सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।